| Best Way To Make Life Successful | 
मैं आप सभी को आपकी  जिंदगी में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता हूँ , सबसे पहले आप लोग ये जान लो की हर अगला  दिन या जब से आप मान लो वो  हमारे जीवन की  नई शुरुआत होती हैं , उसी वक़्त से आप सभी को कुछ नियमों का पालन करना चाहिए या उसे अपने जींवन में उतारना  चाहिए। जिससे आपके जीवन में बदलवा हो सके। 
जीवन को सफल बनाने के बेहतरीन उपाये:-
- समय बर्बाद न करें  {Don't Waste Time}:-
 
"समय'' वो वस्तु है जो संसार में सबसे क़ीमती हैं, इसकी हमें क़दर करनी चाहिए। लेकिन वर्त्तमान में बहुत सारे लोग निराशा भरी जिंदगी जी रहें हैं वो सोचते है की अपने पास तो बहुत समय हैं जो काम का    शुरुआत आज करना चाहिए  वो कल के भरोसे  छोड़ देते हैं ,और इंतजार  करते रहते है  की  कल कोई अलादीन का चिराग मिल जायेगा और  चमत्कार हो जायेगा,लेकिन दोस्तों मैं बता दूँ की जिंदगी में कोई चमत्कार नहीं  होता जो भी करना होता हैं उसे खुद ही करना होता हैं क्युकी समय आपके लिए नहीं रुका है,समय आपके जिंदगी से प्रति सेकण्ड, प्रति- मिनट, प्रति- घंटे  अपने रफ़्तार से निकलता जा रहा हैं। अगर आप सचेत नहीं हुऐ तो जिंदगी में सिर्फ पछतावा के सिवा  कुछ नहीं रह जायेगा।
"समय'' वो वस्तु है जो संसार में सबसे क़ीमती हैं, इसकी हमें क़दर करनी चाहिए। लेकिन वर्त्तमान में बहुत सारे लोग निराशा भरी जिंदगी जी रहें हैं वो सोचते है की अपने पास तो बहुत समय हैं जो काम का    शुरुआत आज करना चाहिए  वो कल के भरोसे  छोड़ देते हैं ,और इंतजार  करते रहते है  की  कल कोई अलादीन का चिराग मिल जायेगा और  चमत्कार हो जायेगा,लेकिन दोस्तों मैं बता दूँ की जिंदगी में कोई चमत्कार नहीं  होता जो भी करना होता हैं उसे खुद ही करना होता हैं क्युकी समय आपके लिए नहीं रुका है,समय आपके जिंदगी से प्रति सेकण्ड, प्रति- मिनट, प्रति- घंटे  अपने रफ़्तार से निकलता जा रहा हैं। अगर आप सचेत नहीं हुऐ तो जिंदगी में सिर्फ पछतावा के सिवा  कुछ नहीं रह जायेगा।
हाँ एक बात मैं ज़रूर बोलूँगा चमत्कार आज और अभी से ही होगा ,लेकिन उस चमत्कार को करने वाला कोई दूसरा नहीं होगा , वो चमत्कारी व्यक्ति आप खुद ही हो। 
''भगवान उसी का मदद करते हैं जिसे अपने आप पे भरोशा होता हैं। ''
इसलिए जिंदगी के हर वक़्त में आप कुछ न कुछ करते रहिए,इससे कुछ आपका नुकसान नहीं होगा बल्कि जिंदगी में  कुछ नया ही  सीखेंगे ,और सिखने के बाद आप उसे अपने जिंदगी में अमल  कर पायेंगे।
- अपने आप पे यकीन करें  {Believe In Your Self} :-
 
अपने आप पे यकीन रखने  का मतलब है की अपने आप पर पूरा भरोसा होना ,अगर हम एक शाब्दिक शब्द में बोले तो आत्म-विस्वास, प्रचलित आम  भाषा में इसे लोग सेल्फ - कॉन्फिडेंस  (Self  Confidence) भी  बोलते हैं । 
इस शाब्दिक शब्द का अपने जीवन में होना उतना  ही आवश्यक हैं जितना फूल में सुगंध का होना ,अगर ये शब्द (आत्म-विस्वास )को अपने अंदर उजागर न कर पाए तो समझ ले की हम सभी एक कठपुतली के भांति हैं। क्युकी किसी  भी इंसान के अंदर  प्रतिभा कूट -कूट  क्यू  न भरा  हो ,लेकिन  उसके अंदर आत्म विस्वास की कमी हैं , तो उसकी जिंदगी निर्रथक हैं। क्यूकी आत्मविस्वास ही सफलता की जड़ हैं। 
जिसके अंदर आत्मविस्वास की कमी होता हैं वो अपने  किये हुए कार्यों को संदेह की नजर से देखता है, मतलब अपने 100% किये हुये कामों को संदेह की नज़र से देखना , अथार्त उसने जो काम पुरे मन और दिल से किया है वो सक्सेस होगा या नहीं ???
आत्मविस्वास उसी इंसान के पास होता है जो इंसान पूर्ण संकल्प ,मेहनत ,लगन ,साहस और वचनबद्धता से अपने हर कार्यो को पूरा करता हो ।
''पूर्ण संकल्प ,मेहनत ,लगन ,साहस और वचनबद्धता ही आत्मविस्वास  की असल पूँजी हैं''
"Complete Determination, Hard Work, Dedication, Courage and Commitment are the real capital of SELF-CONFIDENCE."
- आत्म-विस्वास को बनाये रखने  के नियम :-
 
Rules For Maintaining Self-Confidence
-  खुद  पे भरोसा करें।        Trust Yourself
 
-  सकारात्मक सोचें ।         Think Positively 
 
-  अच्छे कार्य करें।              Do Good Work
 
-  हमेशा खुश रहें।              Always Be Happy
 
-  ईमानदार बने ।               Be Honest
 
-  असफलता से डरे नहीं।   Do Not Be Afraid Of Failure
 
- 
शिष्टाचारी बने   {Be courtesy}:-
 
अपने आप पे यकीन रखने  का मतलब है की अपने आप पर पूरा भरोसा होना ,अगर हम एक शाब्दिक शब्द में बोले तो आत्म-विस्वास, प्रचलित आम  भाषा में इसे लोग सेल्फ - कॉन्फिडेंस  (Self  Confidence) भी  बोलते हैं । 
इस शाब्दिक शब्द का अपने जीवन में होना उतना  ही आवश्यक हैं जितना फूल में सुगंध का होना ,अगर ये शब्द (आत्म-विस्वास )को अपने अंदर उजागर न कर पाए तो समझ ले की हम सभी एक कठपुतली के भांति हैं। क्युकी किसी  भी इंसान के अंदर  प्रतिभा कूट -कूट  क्यू  न भरा  हो ,लेकिन  उसके अंदर आत्म विस्वास की कमी हैं , तो उसकी जिंदगी निर्रथक हैं। क्यूकी आत्मविस्वास ही सफलता की जड़ हैं। 
जिसके अंदर आत्मविस्वास की कमी होता हैं वो अपने  किये हुए कार्यों को संदेह की नजर से देखता है, मतलब अपने 100% किये हुये कामों को संदेह की नज़र से देखना , अथार्त उसने जो काम पुरे मन और दिल से किया है वो सक्सेस होगा या नहीं ???
आत्मविस्वास उसी इंसान के पास होता है जो इंसान पूर्ण संकल्प ,मेहनत ,लगन ,साहस और वचनबद्धता से अपने हर कार्यो को पूरा करता हो ।
''पूर्ण संकल्प ,मेहनत ,लगन ,साहस और वचनबद्धता ही आत्मविस्वास की असल पूँजी हैं''
"Complete Determination, Hard Work, Dedication, Courage and Commitment are the real capital of SELF-CONFIDENCE."
- आत्म-विस्वास को बनाये रखने के नियम :-
 
Rules For Maintaining Self-Confidence
- खुद पे भरोसा करें। Trust Yourself
 - सकारात्मक सोचें । Think Positively
 - अच्छे कार्य करें। Do Good Work
 - हमेशा खुश रहें। Always Be Happy
 - ईमानदार बने । Be Honest
 - असफलता से डरे नहीं। Do Not Be Afraid Of Failure
 
- 
शिष्टाचारी बने   {Be courtesy}:-
 
![]()  | 
| जीवन को सफल बनाने के बेहतरीन उपाये | 
शिष्टाचार समाज का एक ऐसा महत्वपूर्ण शब्द हैं जिससे आपके नैतिक मूल्यों ,संस्कार ,आदतें ,एवं शिक्षा का आंकलन किया जाता हैं।  शिष्टाचार को शाब्दिक रूप में देखा जाये तो आपकी व्यवहार को दर्शाता हैं,आपका व्यवहार ही समाज में छाप छोड़ता हैं की आपके नैतिक मूल्यों ,संस्कार ,आदतें ,एवं शिक्षा कैसी हैं ???और समाज में एक दर्जा पाने का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण रास्ता हैं। आप अपने अच्छे व्यवहार से समाज में या आप किसी भी क्षेत्र में कदम रखे आप ये गौर करेंगे की आपकी हर किसी से एक मजबूत संबध बना लेते है। और वही संबंध आपके हर मुश्किल भरी रास्ते को आसान कर देता  है।
व्यवहार में सबसे मजबूत कड़ी आपका चरित्र होता है ,शिष्टाचार या व्यवहार से आपके चरितार्थ का मूल्यांकन किया जाता हैं। समाज में आपके सुन्दर चेहरे का कभी भी आंकलन  नहीं किया जाता बल्कि आपके चरित्र का आंकलन किया जाता है , चरित्रहीन इंसान कभी भी समाज में अपना वर्चस्व क़ायम नहीं कर सकता। 
"अच्छे वचन और अच्छे कर्म  ही आपको समाज में दर्जा दिला सकता हैं"  
"Only Good Words And Good Deeds Can Give You Status In Society" 
- दुनिया के हिसाब से अपने आप को बदलें {Change yourself according to the world}:- 
 
आज अपना देश बहुत तेज़ी से  आगे बढ़ रहा हैं ,हर क़्क्त नये -नये अविष्कार मतलब रचनात्मकता को जन्म दे रहा हैं। देश में हर क़्क्त में कुछ न कुछ नये रचनात्मकता कार्य हो रहा हैं ,इसलिए इस नये  रचनात्मकता के साथ अपने आप को बदलने की कोशिश करें। इस रचनात्मकता कार्य का प्रयोग करना शुरू कर दें ,तब यक़ीन मानों अपने जीवन को बदलाव लाने में ये आपका प्रथमं प्रयास होगा। 
शिष्टाचार समाज का एक ऐसा महत्वपूर्ण शब्द हैं जिससे आपके नैतिक मूल्यों ,संस्कार ,आदतें ,एवं शिक्षा का आंकलन किया जाता हैं। शिष्टाचार को शाब्दिक रूप में देखा जाये तो आपकी व्यवहार को दर्शाता हैं,आपका व्यवहार ही समाज में छाप छोड़ता हैं की आपके नैतिक मूल्यों ,संस्कार ,आदतें ,एवं शिक्षा कैसी हैं ???और समाज में एक दर्जा पाने का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण रास्ता हैं। आप अपने अच्छे व्यवहार से समाज में या आप किसी भी क्षेत्र में कदम रखे आप ये गौर करेंगे की आपकी हर किसी से एक मजबूत संबध बना लेते है। और वही संबंध आपके हर मुश्किल भरी रास्ते को आसान कर देता है।
व्यवहार में सबसे मजबूत कड़ी आपका चरित्र होता है ,शिष्टाचार या व्यवहार से आपके चरितार्थ का मूल्यांकन किया जाता हैं। समाज में आपके सुन्दर चेहरे का कभी भी आंकलन  नहीं किया जाता बल्कि आपके चरित्र का आंकलन किया जाता है , चरित्रहीन इंसान कभी भी समाज में अपना वर्चस्व क़ायम नहीं कर सकता। 
"अच्छे वचन और अच्छे कर्म ही आपको समाज में दर्जा दिला सकता हैं"
"Only Good Words And Good Deeds Can Give You Status In Society"
- दुनिया के हिसाब से अपने आप को बदलें {Change yourself according to the world}:- 
 
आज अपना देश बहुत तेज़ी से  आगे बढ़ रहा हैं ,हर क़्क्त नये -नये अविष्कार मतलब रचनात्मकता को जन्म दे रहा हैं। देश में हर क़्क्त में कुछ न कुछ नये रचनात्मकता कार्य हो रहा हैं ,इसलिए इस नये  रचनात्मकता के साथ अपने आप को बदलने की कोशिश करें। इस रचनात्मकता कार्य का प्रयोग करना शुरू कर दें ,तब यक़ीन मानों अपने जीवन को बदलाव लाने में ये आपका प्रथमं प्रयास होगा। 
- वर्तमान के साथ चले {Keep up with the present}:-
 
हमारी सफलता और असफलता हमारी विचारों पर निर्भर करती हैं , प्रति दिन हमें कई हज़ार और लाखों में विचार आते है जो सफलता और असफलता के कारण बनते हैं ,एक सर्वे के अनुसार 60% से 90% तक लोग भूतकाल ,भविष्य काल ,  और व्यर्थ के बातें सोचने में अपना ज्यादा समय वर्तमान में  बर्बाद कर  देते है। परन्तु हमे वर्तमान  में योजना सोचना चाहिए और उस योजना को भविष्य में लागु करने की प्रक्रिया के बारे में सोचना चाहिये। भूतकाल में जो हो गया उसकी चिन्ता को छोड़ वर्तमान में जीना सीखें ये भूतकाल और भविष्य काल के पचड़े में न पड़  के  वर्तमान में जिए और अपने कार्यों को पूरा करे।
- ज्ञान की बात :-
 

 
जीवन को सफल बनाने के बेहतरीन उपाये  
आप प्रतिदिन जो जीवित रहते है वो ही आपका वर्तमान है,वो न ही  भूतकाल हैं और  न ही भविष्यकाल  ,आप खुद न तो भूतकाल में जा सकते हो और न ही भविष्य काल में ,सिर्फ आपकी सोच और विचार ही भ्रमण कर सकती हैं। 
- मेहनत और लगन {Hard Work & Diligence}:-
 
- वर्तमान के साथ चले {Keep up with the present}:-
 
हमारी सफलता और असफलता हमारी विचारों पर निर्भर करती हैं , प्रति दिन हमें कई हज़ार और लाखों में विचार आते है जो सफलता और असफलता के कारण बनते हैं ,एक सर्वे के अनुसार 60% से 90% तक लोग भूतकाल ,भविष्य काल ,  और व्यर्थ के बातें सोचने में अपना ज्यादा समय वर्तमान में  बर्बाद कर  देते है। परन्तु हमे वर्तमान  में योजना सोचना चाहिए और उस योजना को भविष्य में लागु करने की प्रक्रिया के बारे में सोचना चाहिये। भूतकाल में जो हो गया उसकी चिन्ता को छोड़ वर्तमान में जीना सीखें ये भूतकाल और भविष्य काल के पचड़े में न पड़  के  वर्तमान में जिए और अपने कार्यों को पूरा करे।
- ज्ञान की बात :-
 

 
जीवन को सफल बनाने के बेहतरीन उपाये  
आप प्रतिदिन जो जीवित रहते है वो ही आपका वर्तमान है,वो न ही  भूतकाल हैं और  न ही भविष्यकाल  ,आप खुद न तो भूतकाल में जा सकते हो और न ही भविष्य काल में ,सिर्फ आपकी सोच और विचार ही भ्रमण कर सकती हैं। 
- ज्ञान की बात :-
 
| जीवन को सफल बनाने के बेहतरीन उपाये | 
आप प्रतिदिन जो जीवित रहते है वो ही आपका वर्तमान है,वो न ही भूतकाल हैं और न ही भविष्यकाल ,आप खुद न तो भूतकाल में जा सकते हो और न ही भविष्य काल में ,सिर्फ आपकी सोच और विचार ही भ्रमण कर सकती हैं।
- मेहनत और लगन {Hard Work & Diligence}:-
 
मेहनत जो शब्द है उसके दो प्रकार होते  है एक शाररिक मेहनत और दूसरा मानसिक मेहनत। लोगों का तजुर्बा कहता है की मानसिक मेहनत , शाररिक मेहनत पे हमेशा भारी  पड़ता हैं। ऐसा इसलिए कहा जाता है कियुँकि शारीरक मेहनत से आप केवल अपने जिंदगी को जी पाते हैं। जबकि मानसिक मेहनत से आप अपने जिंदगी को खुशमय बना पाते  हैं। 
इसके संबंध में मैं एक छोटी सी कहानी बताता हूँ -
एक इंसान जो जॉब की तलाश में भटक रहा था तभी उसे एक जीवन बीमा वाली कम्पनी
जीवन को सफल बनाने के बेहतरीन उपाये 
SUCCESS'S मंत्र
में सेल्स एजेंट का काम मिला , वह कुछ ही दिनों में अपनी मेहनत से कुछ सेल्स किये परन्तु वो काम से सिर्फ अपनी जिंदगी को जी रहा था और अपने आप को असफल महसूस कर रहा था ,एक दिन वो अपने इस कंपनी से इस्तीफा देना का मन बनाया और वो अपना इस्तीफा लिख के अपने बॉस के पास पहुँचा तभी बॉस अंदर एक मीटिंग कर रहे थे,इसलिए वे ऑफिस के बाहर बैठ के इंतजार करने लगा ,तभी बॉस के कुछ शब्द उसको सुनाई दिया ''मै जनता हूँ की आपकी लगन ,मेहनत ,और आपकी ऊर्जा जो आपको आपकी मंजिल तक पहुँचायेगी ,आपका जोश और आपका उत्साह ही आपको आपके सफलता के शिखर तक पंहुचा सकता है।'' बॉस का इतना शब्द सुनने के बाद उस इंसान ने अपना इस्तीफा को फाड़ दिया ,और एक नए संकल्प ले के वापस आ गया। उसने उसी दिन से एक नए जोश और उत्साह और लगन के साथ काम किया और कुछ ही दिनों में वे अपने कंपनी में अच्छे रिकॉर्ड कायम किये। और कुछ ही वर्षों में अपने कंपनी के शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बना लिया।
"हर बड़े काम की शुरुआत छोटे से ही होती हैं। "
उसके बाद वो अपने पद से इस्तीफा दे दिया जानते है क्यू वो अपने इस स्किल से कुछ अलग करना चाहता था तभी उसने उसी  कंपनी का एजेंसी ले कर अपना खुद का काम किया उसके बाद उसने  एक नेटवर्किंग बनाया और,उस नेटवर्क से जींवन बीमा  बेचने का कार्य को किया। इस तरह से वो अपना मानसिक मेहनत  का इस्तेमाल कर के वो बहुत अमीर आदमी बन गया। 
| जीवन को सफल बनाने के बेहतरीन उपाये | 
''कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता ,बस नज़रिया बदलने की बात हैं ''
- अभ्यास मनुष्य को परिपूर्ण बनाता है {Practice Makes Man Perfect}:-
 
यदि आप कोई योजना बनाये और उस  योजना में आप असफल होते जा रहे है ,आपको  सफलता नहीं मिल रही तो आप उस योजना पे काम करना बंद न करे क्या जाने कहीं वही काम आपको सफलता की और ले जाये। अगर बार बार असफ़ल हो रहे हैं  तो उस काम पर किये  गए कार्यों का मंथन करे उसके बाद उसे फिर से  करने का प्रयास करें ,उसके बाद आपको लगेगा की आप सफलता की और बढ़ रहे हैं। 
| जीवन को सफल बनाने के बेहतरीन उपाये | 
"करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान"
कोई भी व्यक्ति किसी काम को करने से अचानक सफ़ल नहीं होता ,उसके पीछे उस इंसान का लगातार अभ्यास का ही नतीजा होता है की वो सफल इंसान बन पता हैं। 
अपने जीवन को सफल बनाने के ये बेहतरीन उपाए अपने जीवन में लागु करे ,उसी क़्क्त से आप सफलता की राह पे चल पड़ेगे।
धन्यवाद !
-----------------------*****************-----------------------
दोस्तों यह Success मंत्र  आपको कैसी लगीं ? यदि  यह Short लेख आपको अच्छी लगीं तो आप इसे Share कर सकते हैं। 
यदि आपके पास हिंदी में कोई Success Tips, Article,Inspiring Story, Life Tips, Hindi Quotes, Motivational Quotes, Inspiring Poem,Money Tips या कोई और जानकारी हैं और आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें  E-mail  करें। हमारी E-mail हैं :- comeonmohit@gmail.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती हैं तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। 
Thanks !


इस लेख को बनाने के लिए धन्यवाद, इससे हमें बहुत कुछ सीखा है। यह जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक है। इस बीच, यदि आप सर्वोत्तम सफल जीवन कीअच्छी आदतों के बारे में जानने चाहते है तो यहां जाएं। धन्यवाद और आप पर भगवान की कृपा हो!
ReplyDeleteNeed car insurance? Searching for the best car insurance rates? Check out our fast and free service where you can compare top rated car insurance companies. We'll help you find the cheapest car insurance in your area.
ReplyDeleteLooking to Save Money on Car Insurance . Car Insurance with Maximum Discounts? Smart Quote lets you compare up to four car insurance companies in one place. Start your quote now and save.