- 
खुद को सफ़ल  कैसे बनायें 
 
ऐसा नहीं है कि सफल व्यक्ति में कोई विशेष तरह का गुण होता है, हम सभी में वो गुण समाहित  हैं, लेकिन हम कभी उनका उचित प्रयोग नहीं कर पाते . सफल व्यक्ति भी हम सबकी तरह सपने देखता है, लेकिन वो स़िर्फ सपने नहीं देखता, बल्कि दिन-रात,प्रति  सेकंड अपने सपने का पीछे भागता हैं और उसे पूरा करके ही दम लेता है. अपने सपने को पूरा करने के लिए वो पहले लक्ष्य निर्धारित करता है, फिर उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है, पूरी लगन से उससे जुड़ा हर काम सीखता है और उसमें महारत हासिल कर लेता है. फिर जब वो अपने काम में पारंगत हो जाता है, तो सफलता अपने आप उसके पास खिंची चली आती है. बस, यही है सफलता का मंत्र और उसे हासिल करने का सही तरीक़ा.
| How to make yourself successful  | 
खुद को सफ़ल कैसे बनायें
एक सफल व्यक्ति बनने की ख्वाइश  हर इंसान को  होती है, लेकिन जिंदगी में कई ऐसे रास्ते आते हैं कि इंसान खुद को सफ़ल बनाने पर ध्यान नहीं दे पता ।अपने जिंदगी के जरूरतों को पूरा करते करते वो अपने आप को ही भूल जाता है  लेकिन अगर आप खुद को क़ामयाबी के शिखर पे देखना चाहते है  और अपने आप को एक सफ़ल   इंसान बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए हमेशा प्रत्यनशील रहना होगा , तभी आप खुश रह सकते हैं और एक क़ामयाब और  सफ़ल  इंसान भी बन सकते हैं।
अगर आप शुरुआत से ही अपने कियाकलापों को अच्छे से व्यस्थित करें तो आपको सफ़ल  बनने से कोई नहीं रोक सकता इसके अन्य  भी कई और तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप खुद को एक सफ़ल  इंसान बना सकते हैं।
अपने आप  को सफ़ल  बनाने के लिए अपने आप  को पहचानना बेहद जरूरी है और आत्मविश्वास रखना भी बेहद जरूरी है क्योंकि जब तक आप अपने आप  को नहीं  जानेंगे तब तक आप अपने को बेहतर नहीं बना सकते हैं।
स्वस्थ  शरीर भी आपकी सफलता  के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आप पूरी तरह से स्वस्थ  रहोगे तो आपको पॉजिटिव एनर्जी भी मिलेगी और आप अच्छा महसूस करोगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ तरीके बता रहें है जिनको अपनाकर आप खुद को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।
खुद को बेहतर बनाने के टिप्स – Self Improvement Tips
- डर का सामना करें 
 
खुद को सफ़ल  बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने अंदर के डर का सामना डटकर करें क्योंकि जब तक अपने डर को अपने से दूर नहीं भगाएंगे। तब तक आप खुद को सफल  नहीं बना सकते हैं इसलिए डर से निपटना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण  है।
"डर के आगे हमेशा जीत हैं "
क्योंकि डर ही ऐसा शब्द हैं जो इंसान को आगे बढ़ने से रोकता है जब आप डर को किनारे करते हुए सामना कर लेते हैं तो आप बिना किसी भय से आगे बढ़ते हैं।
- खुद पर भरोसा रखें:
 
अगर आप चाहते हैं कि आप एक अच्छे इंसान बन सकें तो इसके लिए आपको खुद पर भरोसा रखने की जरूरत हैं क्योंकि इंसान का आत्मविश्वास से ही उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
इसके साथ ही इंसान अपने आत्मविश्वास के साथ ही हमेशा अच्छा करने और आगे बढ़ने की सोचता है लेकिन जब आपको आत्मविश्वास कमजोर  हो जाता है तो आपकी सोच भी निचले स्तर के तरफ ले जाती है और फिर हम हार मान लेते हैं और हमारे हाथ असफलता और निराशा  हाथ लगती है।
वहीं कभी आपने गौर भी किया होगा कि आज एक सफ़ल  इंसान वही है जिसके अंदर आत्मविश्वास  से कूट-कूट कर भरा है।
अगर आप खुद को एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं कि इसके लिए खुद की गलतियों को स्वीकार करना बेहद जरूरी है क्योंकि जब तक आप अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करेंगे तब तक आप खुद को एक बेहतर इंसान नहीं बना सकते हैं।
हर कोई अपनी जिंदगी में कोई न कोई गलती जरूर करता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप वो गलती दोबारा नहीं करें इसके लिए आपको पहले अपनी गलती में सुधार करना होगा जो कि आपको एक अच्छा इंसान बनाने में आपकी मदद  करेगी।
- सीखने का शौक़
 
कामयाब लोगों की ये सबसे बड़ी निशानी है कि वो हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहते हैं. जब भी हम कुछ नया सीखते हैं, तो हमारे दिमाग़ की सक्रियता बढ़ जाती है और हम ख़ुद में एक नई ऊर्जा महसूस करते हैं. इसलिए आप भी कुछ न कुछ सीखते रहें. म्यूज़िक, डांस, स्विमिंग, पेंटिंग या फिर अपने जॉब से संबंधित कोई स्किल… जिस चीज़ में आपकी रुचि हो, वो ज़रूर सीखें. सीखने से आप हमेशा दूसरों से एक क़दम आगे रहते हैं, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आप कामयाबी हासिल कर पाते हैं.
- लक्ष्य बनायें :
 
एक इंसान तभी बेहतर इंसान बन सकता है जब वह अपने लक्ष्य का निर्धारण स्वम् करें और उसे पाने की कोशिश भी खुद करे। क्योंकि किसी इंसान को उसके लक्ष्य को पाने की असीम चाहत और अपने द्वारा किए गए प्रयास ही उसे बेहतर बनाते हैं और सफलता दिलवाने में उसकी मदद  करते हैं।
- खुद को आत्मविश्वासी बनायें:
 
खुद को बेहतर बनाने लिए जरूरी है कि आप खुद को प्रेरित करें क्योंकि समय-समय पर जब खुद को प्रेरित करेंगे तो आपके अंदर आगे बढ़ने प्रवल इच्छा जाग्रत होगी जिससे आप अपने लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे और सफल व्यक्ति बन सकेंगे लेकिन जब तक आप खुद को प्रेरित नहीं करेंगे आपके अंदर आत्मविश्वास पैदा नहीं होगा और किसी नए काम को करने में या फिर जिंदगी का कोई फैसला लेने में डरेंगे इसलिए सफल होने के लिए और आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है।
- ध्यान लगायें :
 
ध्यान के माध्यम से भी आप खुद को बेहतर बना सकते हैं क्योंकि ध्यान ऐसा प्रक्रिया हैं  जिससे आपके मन से  सब कुछ भूलने और खुद पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलता  है।
आपको बता दें कि शांतिपूर्ण आत्म ध्यान के द्धारा आपको अपने बारे में समझऩे का मौका मिलता है। जब भी बेहतरी की बात आती है तो आप हमेशा दूसरा का उदाहरण रखकर खुद को देखते हैं लेकिन आप दूसरों के बारें में छोड़कर खुद के बारे में सोचने की कोशिश करें और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
वहीं जब आप अपनी इच्छाओं को प्राथमिकता देंगे और अपने लक्ष्यों और इरादों का सम्मान करेंगे तभी आप खुद को बेहतर बना सकेंगे।
- सभी को खुश करना बंद करे:
 
क्योकि हम सभी की ज़िन्दगी में ऐसे कुछ लोग जरूर होते है जिन्हें साथ लेकर हम कभी आगे नही बढ़ सकते इसीलिये सभी को खुश करने की कोशिश न करे।
हमेशा सीखने की ललक रखें:
अगर आपके अंदर सीखने की ललक है तो आप एक बेहतर इंसान बन सकते हैं क्योंकि जो आप सीखते हैं उन्हीं को अपनी जिंदगी में भी लागू करते हैं। आप अपनी गलतियों से भी सीख सकते हैं।
अगर हमारे अंदर सीखने की ललक है तो हम कभी भी और कहीं भी किसी भी चीज से सीख सकते हैं। हम अच्छे लोगों से अच्छी आदतें भी सीख सकते हैं। इसलिए जब भी मौका मिले हमें कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए।
- नकरात्मक सोच से खुद को रखें दूर:
 
अगर आप खुद को नकारात्मक सोच से दूर रखेंगे तो आपको खुद को बेहतर बनाने में मद्द मिलेगी  क्योंकि जब भी हम कोई नया काम शुरु करते हैं या फिर अपनी जिंदगी में सफलता के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले यही ख्याल आता है कि क्या हम सफल हो सकेंगे। या फिर हमें इस काम से कितना फायदा होगा।
ऐसे सवाल मन में आगे बढ़ने से रोकने है इसिलए अगर आप अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप इन बातों की बिना परवाह किए बिना आगे बढ़ते रहे। क्योंकि नकारात्मकता आपको आगे बढ़ने से रोकती है। इसलिए हमेशा नेगेटिव विचार से हमें खुद को दूर रखना चाहिए।
इसके साथ ही नेगेटिव सोच वाले व्यक्तियों से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए क्योंकि उनकी बातों से सिर्फ और सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है। जबकि सकारात्क सोच वाला व्यक्ति आपका मनोबल बढ़ाता है।
हमें आशा है की आपको ये खुद को बेहतर बनाने के टिप्स अच्छे लगे होंगे , इसके लिए आप सभी का.... 
धन्यवाद !
-----------------------*****************-----------------------
दोस्तों यह Success मंत्र  आपको कैसी लगीं ? यदि  यह Short लेख आपको अच्छी लगीं तो आप इसे Share कर सकते हैं। 
यदि आपके पास हिंदी में कोई Success Tips, Article,Inspiring Story, Life Tips, Hindi Quotes, Motivational Quotes, Inspiring Poem,Money Tips या कोई और जानकारी हैं और आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें  E-mail  करें। हमारी E-mail हैं :- comeonmohit@gmail.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती हैं तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। 
Thanks !
