Saturday, December 21, 2019

परिचय [Introduction]

परिचय :-




प्रियजनों 


आप सभी का हार्दिक स्वागत हैं  हमारे ब्लॉग पर ,आज मैं अपने परिचय को सम्बोधित करते हुए  फर्स्ट ब्लॉग लिखकर आप सभी के समक्ष रखना चाहता हूँ,अगर कोई गलती हो जाये तो इसकेलिए आपसभी का मैं छमाप्रार्थी रहुँगा।




आज का दिन मेरे लिए बहुत सुख की बात है की मैं अपना एक ब्लॉग बना के जिंदगी के सुख - दुःख के परतो को आप लोगो के सामने रखूँगा,और लोगों को जिंदगी से लड़ने के लिए प्रेरित करता रहुँगा।

INTRODUCTION


इसलिए हमारे इस ब्लॉग का नामकरण भी (सक्सेस टिप्स ) SUCCESS TIPS रखा हूँ ,ये एक प्रेणादायक पोस्ट होगा जो जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सभी के लिए प्रेणना का स्रोत होगा।

परिचय 


आगे भविष्य में मैं इस ब्लॉग के माध्यम से JOB,HEALTH,TRAVEL,NEWS,और जिंदगी में सफ़ल लोगों  का SUCCESS STORIES ETC. इत्यादि  कंटेंट को भी शामिल करने की कोशिश करूँगा।




हमें उम्मीद है की आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहेगा और मैं भविष्य में भी आपसभी के लिए अपने ब्लॉग पे पोस्ट करता रहूँगा।



-----------------------*****************-----------------------










दोस्तों यह Success मंत्र  आपको कैसी लगीं यदि  यह Short लेख आपको अच्छी लगीं तो आप इसे Share कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते है और हमें E-mail भी कर सकते हैं। 


यदि आपके पास हिंदी में कोई Success Tips, Article,Inspiring Story, Life Tips, Hindi Quotes, Motivational Quotes, Inspiring Poem,Money Tips या कोई और जानकारी हैं और आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें  E-mail  करें। हमारी E-mail हैं :- comeonmohit@gmail.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती हैं तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। 



Thanks !





आपका
मोहित राज



                                                                                                                       

          

4 comments:

खुद को सफ़ल कैसे बनायें

खुद को सफ़ल  कैसे बनायें  ऐसा नहीं है कि सफल व्यक्ति में कोई विशेष तरह का गुण होता है, हम सभी में वो गुण समाहित  हैं, लेकिन हम कभी उनका ...